मनाई नागरिक सेवा समिति के संस्थापक स्वर्गीय विशन जी भाई की पुण्यतिथि मनाई गई,
*महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 51 सिलाई मशीन भेंट की*
*शैक्षणिक संस्थाओं को प्रतिवर्ष अनुसार पच्चीस- पच्चीस हजार रुपए की राशि
गंजबासौदा,
नागरिक सेवा समिति के संस्थापक स्वर्गीय विशन जी भाई की पुण्यतिथि मनाई गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीतू रघुवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कार्यक्रम की अध्यक्षता लीना जैन पूर्व विधायक,विशेष अतिथि के रूप में राजेश तिवारी, डॉ विमल चंद्र ओसवाल, चंद्र कुमार तारण, स्पंदन स्कूल के ओनर निर्मल शर्मा नवांकुर स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र दीक्षित , भरत भाई मुंबई एवं कांति भाई शाह अध्यक्ष नागरिक सेवा समिति ने भारत माता एवं समिति के संस्थापक स्वर्गीय विशन जी भाई जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया*
*पुण्यतिथि के उपलक्ष में नगर की समाज सेवी संस्था दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ (संचालक श्रीमति दमयंती बेन योगेश शाह ) की ओर से 51 सिलाई मशीन गरीब एवं असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु भेंट की गई ताकि वह अपने परिवार का लालन पालन कर सके*
*उल्लेखनीय है कि नागरिक सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार शैक्षणिक संस्थाओं में निर्धन बच्चों की पढ़ाई के लिए जो राशि भेंट की जाती थी वह इस वर्ष भी 25000 पच्चीस हजार रुपए की राशि का चैक नवांकुर विद्यापीठ के प्राचार्य शैलेंद्र दीक्षित जी एवं 25000 पच्चीस हजार रुपए की राशि का चेक स्पंदन स्कूल के ओनर निर्मल शर्मा,प्राचार्य सुनील कुशवाह शिक्षिका जयमाला खापरे जी एवं शिक्षक जितेंद्र तोमर को भेंट किया*
*कार्यक्रम का संचालन नागरिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश तनवानी ने किया एवं आभार समिति के कोषाध्यक्ष योगेश शाह ने व्यक्त किया*
*अतिथियों द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजक दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के संचालक श्रीमती दमयंती बेन योगेश शाह का शाल श्रीफल भेंट कर पुष्प गुच्छ एवं पुष्पमालाओं से स्वागत सम्मान किया गया*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें