बीडीए का सहायक ग्रेड 3 का कर्मचारी निकाला करोड़ों का मालिक, लोकायुक्त ने पकड़ा था रिश्वत लेते रंगे हाथों - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 26 अगस्त 2024

बीडीए का सहायक ग्रेड 3 का कर्मचारी निकाला करोड़ों का मालिक, लोकायुक्त ने पकड़ा था रिश्वत लेते रंगे हाथों

भोपाल
बीडीए का सहायक  ग्रेड 3 का  कर्मचारी निकाला करोड़ों का मालिक

लोकायुक्त ने बीडीए के सहायक  ग्रेड 3 ताराचंद दास को रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार
लोकायुक्त ने ताराचंद के निवास पर की तलाशी
तलाशी में ताराचंद के निवास पर मिली काली कमाई की जानकारी
ताराचंद अपने परिवार और परिचितों के नाम पर ले रखी है प्रॉपर्टीज
अभी तक की कार्रवाई में आरोपी के घर से विभिन्न संपत्ति संबंधी दस्तावेज एवं जानकारी प्राप्त हुई

1-आरोपी की पत्नी मंदिरा दास के नाम पर कस्तूरबा नगर मे माँ गंगा होटल दो फ्लोर व बॉयज हॉस्टल दो फ्लोर तथा एक फ्लोर निर्माणाधीन 

2-मंदिरा दास एम पी नगर मे स्वयं के ऑफिस मे तथा shade नंबर 3 BDA ऑफिस के सामने मे स्टाम्प वेंडर का काम करती है 

3-मंदिरा पंचशील नगर मे एक ग्राहक सेवा केंद्रsbi kiosk, mp ऑनलाइन का संचालन भी करती है. जो इनकी माता ईवा चटर्जी के मकान मे है 

4-पंचशील मकान नंबर 10  स्वयं के मकान मे 14 किरायेदार है.

5-पंचशील मकान नंबर 11 माता ईवा चटर्जी के नाम पर है जिसमे 16 किरायेदार है 
सभी 30 किरायेदारों का किराया मंदिरा क़ो प्राप्त
 होता है.

6-mp नगर जोन 2 मे आनंद नमकीन के पास दुकान मंदिरा के नाम पर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज