जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी रथ पर सवार होकर निकले लड्डू गोपाल - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 26 अगस्त 2024

जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी रथ पर सवार होकर निकले लड्डू गोपाल



 श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर निकली विशाल शोभायात्रा जय हो नंदलाल की जय हो गोपाल की जय कारे के साथ

रथ पर सवार होकर निकले लड्डू गोपाल

गंजबासौदा 
 श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। 
शोभायात्रा दोपहर 11 बजे गांधी चोक स्थित श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ हुई जो सावरकर चोक, हनुमान चोक, जय स्तंभ चोक से होते हुए स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर पर महाआरती के साथ समाप्त हुई। 
इस शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़े पर सवार होकर ध्वज पताका लेकर युवक चल रहे थे, पीछे डीजे की धुन पर  राधा कृष्ण की वेशभूषा में मंचन करते कलाकार नृत्य कर रहे थे।
  अखाड़ा के लोग अपने करतब दिखला रहे थे और डमरू की धुन पर लोग नाचते गाते जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय घोष करते हुए चल रहे थे। बही बग्गी पर परंपरागत भेष भूषा में  राम दरवार, शिव पार्वती परिवार, राधा कृष्ण बैठे हुए थे और सबसे पीछे भक्त लड्डू गोपाल की झांकी का रथ खीचते हुए चल रहे थे नागरिकों ने जगह-जगह स्वागत किया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज