चौरसिया समाज द्वारा भजन कीर्तन कर मनाईं नाग पंचमी - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 अगस्त 2024

चौरसिया समाज द्वारा भजन कीर्तन कर मनाईं नाग पंचमी

गंज बासौदा ,
चौरसिया दिवस पर चौरसिया समाज द्वारा नाग पंचमी सावरकर चौक बासौदा स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर  में बड़े धूमधाम से मनाया गया वही महिला मंडल ने भजनों का कार्यक्रम रखा महादेव की पूजन अर्चन की  चौरसिया दिवस नाग पंचमी के दिन प्रातः काल 8:00 बजे पूजा अर्चन कर शिवजी का अभिषेक किया गया जिसमें समाज के स्वजातीय बंधुओं ने बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर पूजन अर्चन कर अभिषेक किया इसके बाद में भगवान शिव परिवार की आरती कर प्रसादी वितरण किया गया।   
चौरसिया महिला मंडल अध्यक्ष- श्रीमती रंजीता चौरसिया 
 उपाध्यक्ष- श्रीमती किरण चौरसिया मंजुला चौरसिया
 कोषाध्यक्ष - श्रीमती हेमलता चौरसिया
 सचिव - श्रीमती वंदना चौरसिया 
 सह सचिव - श्रीमती आशा चौरसिया 
 कार्यकारिणी अध्यक्ष - श्रीमती रेखा चौरसिया 
 सांस्कृतिक सचिव- श्रीमती कृष्णा चौरसिया -
 सीमा चौरसिया 
 आशा चौरसिया रोशनी चौरसिया 
 प्रचार प्रसार मंत्री - सरोज चौरसिया / उषा चौरसिया 
 वरिष्ठ सलाहकार-- श्रीमती अनीता चौरसिया / दिव्या चौरसिया उपस्थित रहे 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज