मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहनों को अगस्त माह की राशि एवं रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में विशेष सहायता राशि का अंतरण आज
विदिशा,
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव शनिवार 10 अगस्त को श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को माह अगस्त 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि एवं रक्षाबन्धन पर्व के उपलक्ष्य में विशेष आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि 10 अगस्त को जिला स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम विदिशा के रविंद्र नाथ टैगोर सांस्कृतिक ऑडिटोरियम भवन में किया जाएगा। आयोजन स्थल के साथ-साथ ग्राम पंचायतो में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने व सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विभागो के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है जिसमें जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ को, समस्त जनप्रतिनिधियों को आयोजन कार्यक्रम के आमंत्रण, सूचना सम्प्रेषण करने, मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आयोजन स्थल रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में सम्पूर्ण व्यवस्था, माइक पेयजल, स्वच्छता एवं कार्यक्रम प्रसारण हेतु एलईडी तथा मंच का बैकड्राप, फ्लैक्स तैयार कराने की व्यवस्था सौंपी गई है इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीपीसी, वन विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को भी दायित्व सौंपे गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें