नपा की बैठक में पांच कार्यों को दिखाई गई हरी झंडी, कई जगह किया निरीक्षण
गंजबासौदा,
नगर पालिका परिषद की बैठक संपन्न पांच बिंदुओं पर हुआ विचार, विमर्श करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव एवं अन्य पार्षदों ने इन कामों के लिए हरी झंडी दिखा कामों को नगर पालिका परिषद की बैठक में सभी के समक्ष रखा गया था उनमे बेतोली फाटक से धर्मकांटा तक पूर्व में निर्मित सीसी रोड पर डामरीकरण कार्य कराये जाने का प्राक्कलन तैयार कर अनुदान हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने वावत् विचार एवं निर्णय, विजय स्तंभ चोक से सिरोज चौराहा तक रोड चौडीकरण कराये जाने का प्राक्कलन तैयार कर अनुदान हेतु 2 प्रस्ताव शासन को भेजने बाबत विचार एवं निर्णय, धर्मकांटा से बैतोली फाटक तक स्ट्रीट लाईट लगाने के कार्य की अध्यक्ष महोदया द्वारा स्वीकृत की गई 3 न्यूनतम दर की पुष्टि वायत विचार एवं निर्णय, ट्रेचिंग ग्राउंड पर निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य में समयवृद्धि वावत विचार एवं निर्णय और पीपीपी माडल पर आधारित स्ट्रीट लाईट ठेका निरस्त करने पर विचार एवं निर्णय आदि शामिल था। परिषद की बैठक के बाद गौशाला पहुंचे जहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद सभी ने सदर बाजार में डल रही रोड का निरीक्षण किया और पुरानी नगर पालिका का निरीक्षण करते हुए भागवत कथा में हिस्सा लिया।वही वार्ड 20 में मातृशक्ति के कार्यक्रम के दौरान एक पौधा मां के नाम लगाया और वार्ड नंबर 22 मैं डामर रोड का निरीक्षण भी किया गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, फॉरेस्ट भाजपा नेता मनोज यादव, पार्षद गण सौदान सिंह यादव, नारायण सोनी, नीलू चौबे, मनीभाई अहिरवार, राहुल ठाकुर, सरदार अहिरवार, संजय भावसार, जगदीश व्यास, जोएब हसन, मनीष विश्वकर्मा, नारायण सोनी, मूलचंद
अहिरवार, सीएमओ जयंत वर्मा के अलावा मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें