नेत्र शिविर का आयोजन 14 का होगा आपरेशन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

नेत्र शिविर का आयोजन 14 का होगा आपरेशन

नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा ग्राम तवक्कलपुर के पंचायत भवन में नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह सचिव सुरेश तनवानी के मार्गदर्शन में निशुल्क नेत्र शिविर  का कैंप आयोजित किया गया

जिसमें सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय से  नेत्र रोग विशेषज्ञ  डाक्टर हरि प्रसाद , विदिशा सेंटर संचालक रविंद्र रघुवंशी  द्वारा 64 मरीजों की ओपीडी की गई इसमें से 14 नेत्र रोगियों  को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयन किया  गया  एवं 50 नेत्र रोगियों को चश्मा बनवाने परामर्श दिया गया  


 इस मौके पर ग्राम पंचायत तवक्कलपुर सरपंच गनपत सिंह रघुवंशी सचिव विष्णु प्रसाद शर्मा एवं ग्राम के कई सदस्यों ने इस कैंप में सहायता की

नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह  सचिव सुरेश तनवानी एवं सहसचिव विनीत अरोरा ने बताया कि 12 अगस्त 2024 दिन सोमवार को हितकारिणी धर्मशाला में निशुल्क नेत्र शिविर का कैंप लगाया जा रहा है जिसमें कुशल नेत्र चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क जांच कर जिनको आंखों में मोतियाबिंद पाया जायेगा उनको ऑपरेशन के लिए बस द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भेजा जावेगा आंखों की जांच ऑपरेशन दवाइया भोजन की व्यवस्था आना-जाना  एवं आत्मीय सेवा निशुल्क रहेगी 
जिनकी आंखों में मोतियाबिंद है कृपया वह इस कैंप का लाभ लेने की कृपा करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज