3 लाख मांगने वाला बाबू ,40,000 की रिश्वत लेते ग्रपतार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

3 लाख मांगने वाला बाबू ,40,000 की रिश्वत लेते ग्रपतार

भोपाल,
लोकायुक्त  के द्वारा BDA के कार्यालय मे ट्रैप की कार्यवाही करते हुए सहायक ग्रेड 3 क़ो रंगे हाथो पकड़ा

भोपाल 
लोकायुक्त भोपाल की टीम ने पुलिस अधीक्षक  मनु व्यास के मार्गदर्शन मे बड़ी कार्यवाही की.BDA के कार्यालय मे पदस्थ बाबू सहायक ग्रेड 1 तारकचंद दास के द्वारा आवेदक से उसके रत्नागिरी रायसेन रोड पिपलानी स्थित मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए335000 रुपयों की रिश्वत की मांग की थी. आवेदक किसान अपने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए पिछले 6 महीनों से बावू तारकचंद दास के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गया था परन्तु बाबू बिना रिश्वत लिए काम नहीं कर रहा था. व्यथित होकर आवेदक जो पेशे से सामान्य सा किसान हैं. ने लोकायुक्त मे आकर पुलिस अधीक्षक क़ो शिकायत की. शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए  निरीक्षक नीलम पटवा की अगुवाई मे टीम ने आज BDA के भ्रष्ट बाबू टी सी दास उर्फ़ तारक चंद दास पिता स्वर्गीय श्री कालीपत दास उम्र 58 वर्ष सहायक ग्रेड 1 निवासी मकान नंबर 10 पंचशील नगर भोपाल क़ो आवेदक से 40000 रूपये लेने पर पकड़ा.आरोपी दास के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही BDA कार्यालय मे जारी है.टीम के अन्य सदस्य निरीक्षक रजनी तिवारी,निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले,प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी,  मुकेश सिंह,राजेंद्र पावन,नेहा परदेसी आरक्षक मनमोहन साहू शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज