झूलेलाल का चालिहा साहब महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 24 अगस्त 2024

झूलेलाल का चालिहा साहब महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन



 झूलेलाल का चालिहा साहब महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन
बहराणा साहब बनाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई

गंजबासौदा 
बरेठ रोड स्थित झूलेलाल मंदिर पर पिछले 40 दिनों से झूलेलाल साहब का चालिहा महोत्सव चल रहा था आज 24 अगस्त 2024 को श्री सुखमनी साहब का पाठ कर आरती अरदास की गई तत्पश्चात सुख शांति के लिए पल्लव पाया गया एवं वहीं बहराणा साहब पर अख्खा  पाया गया  तथा पूजन अर्चन कर बहराणे साहब का विसर्जन किया गया
कार्यक्रम उपरांत समाज बंधुओ के लिए भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया
चालिहे साहब के समापन कार्यक्रम में सत्यपाल तनवानी जमीयत राय तनवानी भागचंद वासवानी नरसिंह राय बल्लू भैया नानकराम मामा कन्हैया लाल वासवानी बेबू  भाई मेहता प्रदीप खटवानी किशोर उधानी सुरेश तनवानी हशमत राय मामा दिलीप तनवानी राकेश कटारिया श्याम वाधवानी मनोज वासवानी मुरलीधर वाधवानी सोनू तनवानी  विशाल तनवानी विशाल मंगवानी राजू मलकानी प्रकाश वाधवानी खेम चंद मेहता संजय वासवानी संतोष वासवानी  लालू मामा दीपू बलेचा रोहित वासवानी टीकम वाधवानी धीरज बाबू वासवानी लताश माधवानी राजाराम खिलवानी नरेश कटारिया तरू खिलवानी दिलीप खिलवानी अनिल वासवानी राकेश तनवानी  रियांश तनवानी ऋषि कटारिया साहित पूज्य सिंधी पंचायत के कई सदस्य एवं माताएं बहने बड़ी संख्या में उपस्थित थीं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज