12 वीं की स्टेट टॉपर खुशी सिंह की रीवा में मौत, एग्जाम में मिले थे 500 में 486 अंक - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

12 वीं की स्टेट टॉपर खुशी सिंह की रीवा में मौत, एग्जाम में मिले थे 500 में 486 अंक

12 वीं की स्टेट टॉपर खुशी सिंह की रीवा में मौत, एग्जाम में मिले थे 500 में 486 अंक

भोपाल मध्यप्रदेश 
रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र से मध्य प्रदेश की सबसे मेधावी छात्रा की मौत से परिजन सदमे में हैं. स्टेट टॉपर रही खुशी सिंह ने 2020 में 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था. वह टीचर बन बच्चों का भविष्य संवारना चाहती थी, उन्हे पढ़ा लिखा कर ऑफिसर बनाना चाहती थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया है.
 जिले के त्योंथर स्थित सोहागी थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है. साल 2020 में 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा खुशी सिंह ने घर के अंदर आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिवार सहित क्षेत्र में मातम पसर गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

*रीवा की टॉपर खुशी सिंह ने की आत्महत्या

चुनरी गांव निवासी 22 वर्षीय खुशी सिंह ने घर में आत्महत्या कर ली. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर के दूसरे कमरे पर थे. जब वह अपनी बेटी के कमरे में गए तो बेटी को मृत हालत में देख उनके होश उड़ गए. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है.

*12 वीं में 500/486 अंक किए थे हासिल*

बता दें कि खुशी सिंह जिले की होनहार छात्रा थी. वर्ष 2020 में आए 12वीं के परीक्षा परिणाम में खुशी सिंह ने प्रथम स्थान अर्जित करते हुए आर्ट विषय में 500/486 अंक प्राप्त कर जिले के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया था. छात्रा ने बीती रात घर के अंदर आत्महत्या कर ली. छात्रा ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. घटना से परिवार में रक्षा बंधन की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.

*टीचर बनने का था सपना*

खुशी सिंह रीवा जिले के त्योंथर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा थी. उसने 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था. इसके बाद समाज सेवियों के साथ ही जिला प्रशासन ने छात्रा को सम्मानित भी किया था. छात्रा खुशी सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वह टीचर बनना चाहती है. वहीं सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने कहा कि " चुनरी गांव निवासी खुशी द्वारा आत्महत्या करने की सुचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है."

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज