सर्व हिंदू समाज ने राष्ट्रपति के नाम को सौंपा ज्ञापन,
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में उठाई आवाज।
गंज बासौदा
सर्व हिंदू समाज गंज बासौदा ने आज स्थानीय लाल परेड ग्राउंड पर एकत्रित होकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी विजय राय को सौंपा। जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज उठाई गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर मंदिरों को नष्ट किया जा रहा है, हिंदुओं की हत्या की जा रही है, और उनके घरों और दुकानों को लूटकर उनमें आगजनी की जा रही है। हिंदू माताओं बहनों का शीलभंग कर उनका अपहरण कर उनकी हत्या की जा रही है।
सर्व हिंदू समाज ने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करें एवं बांग्लादेश में इस प्रकार के तत्वों को संरक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों पर भी कठोरता से प्रभावी कार्यवाही हो ऐसा केंद्र सरकार से सुनिश्चित कराएं, ताकि वहां का अल्पसख्यक हिंदू समाज निर्भयता से अपना जीवन यापन कर सके। बंगलादेश से आये अल्पसंख्यको को भारत मे शरण दी जाए एवं अवैध रूप से भारत मे निवासरत रोहिंग्या एवं अन्य घुसपैठियों को को भारत भूमि से बाहर किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें