*नटेरन में जमीनी विवाद में भतीजे की हत्या, चारों आरोपी गिरफ्तार
विदिशा,नटेरन,
जनपद पंचायत नटेरन के ग्राम जोगी किर्रोदा में जमीनी विवाद ने एक दुखद मोड़ ले लिया। दो चाचाओं ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने ही भतीजे की हत्या कर दी। मृतक के भाई ने बताया कि दो साल से जमीनी विवाद चल रहा था,
जिसमें कई बार सुलह हुई थी, लेकिन बीती रात आरोपियों ने भूपेंद्र दांगी (28) को लाठी, डंडे, और रॉड से मार डाला।
पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए चारों आरोपियों - घनश्याम दांगी, बलराम दांगी, छोटू दांगी, और राघवेंद्र दांगी को तीन घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। नटेरन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि पुलिस ने 100 डायल की सूचना पर कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें