प्रसिद्ध कॉलोनाइजर लोचन सिंह राजपूत को दिन दाहडे डंडों से पीटा गया
-विदिशा की सबसे प्रसिद्ध और पॉश कॉलोनी अरिहंत विहार में चले लाठी और डंडे
-लोग डंडों से मारते रहे और कुछ लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ है जानकारी अनुसार
-विदिशा की प्रसिद्ध और पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े विदिशा के प्रसिद्ध कॉलोनाइजर लोचन सिंह राजपूत को कुछ लोगों ने लाठियां डंडों से पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जाता है कि लोचन सिंह राजपूत विदिशा के एक बड़े कॉलोनाइजर हैं और विदिशा के प्रसिद्ध बड़े-बड़े नेताओं के करीबी बताये जा रहे है
लोचन सिंह निवासी अरिहंत हिल्स विदिशा और उसके भांजे उदयभान सिंह पुत्र रघुराज सिंह राजपूत निवासी उदय सिटी विदिशा के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़ा मारपीट हुई है, उदयभान ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोचन सिंह राजपूत की मारपीट की है मारपीट की घटना की रिपोर्ट लोचन सिंह की ओर से ली जा रही है आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।दोनों आपस मै मामा ब भांजे है मौके पर पुलिस पहुंची कार्यवाही शुरू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें