सड़क के गड्ढे में अटका बाइक का पहिया, युवक की हुई मृत्यु
भोपाल शहर के कटारा हिल्स इलाके में भोपाल बाईपास की खराब सड़क के गड्ढे में एक बाइक का टायर फंस जाने के कारण बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर मृतक के मृत्यु बाईपास की खराब सड़क के गड्ढे में बाइक का टायर फंसने के कारण होने के सम्बन्ध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा तालाब में डूबने से तीन बालकों की हुई मृत्यु
भोपाल जिले के बैरसिया क्षेत्र के ललरिया गांव की पंचायत में एक तालाब में डूबने से तीन बालकों की मृत्यु होने की घटना सामने आई हे। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर भोपाल से मामले की जांच कराकर मृतक/मृतकों के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।स्कूल के रास्ते में बिक रही शराब
जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील के खितोला पुलिस थाना अंतर्गत मुरता बिछिया रोड़ स्थित एक लोहे के टपरे से अवैध शराब का भंडारण कर खुलेआम विक्रय किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इसी सड़क से कई गांव के राहगीर, महिलाएं, स्कूली छात्र-छात्राएं की आवाजाही लगी रहती है। इस कारण लोगों को परेशानी और असामाजिक तत्वों का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
एक माह से खराब ट्रांसफार्मर
कटनी जिले के बड़वारा क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर के एक माह से खराब पड़े होने का मामला सामने आया है। इस कारण क्षेत्र में बिजली की समस्या से किसान एवं रहवासियों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा हे। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कार्यपालन यंत्री, म०प्र० पूर्वी क्षेत्र विद्युत क० लि० कटनी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
कबाड़ बन गये संसाधन, गंदगी से भरी है नालिया
जबलपुर जिले के शहीद अशफाक उल्ला वार्ड में जगह-जगह गंदगी होने का मामला सामने आया है। नगर निगम द्वारा दिये गये कचरा गाड़ी एवं अन्य संसाधन कबाड़ बन गये है। गंदगी और बदबू के कारण रहवासियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, जबलपुर से मामले की जांच कराकर गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
स्कूल के प्रवेश द्वारा के पास गंदगी
दमोह जिले के हटा में एक शाला के प्रवेश द्वारा पर गंदगी का अंभार लगने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रवेश द्वार के पास की दीवार पर गंदगी से और दुर्गंध से शाला में आने वाले विद्यार्थियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर दमोह एवं सीएमओ, नगर पालिका, हटा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
करंट लगने से युवक की मृत्यु
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया के ऊटिया किशौर में मूंग की ट्रॉली लाते समय झूलती बिजली की लाइन ट्रॉली में फंसने से कंरट फैल गया , जिसमें एक युवक की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कार्यपालन यंत्री, म०प्र० म०क्षे०वि०वि०क०लि०, नर्मदापुरम से मामले की जांच कराकर मृतक की मृत्यु उपेक्षा पूर्ण लटके हुये विद्युत प्रवाह के तार से लगे करंट के कारण होने की स्थिति में उसके उत्तराधिकारियों को देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
लोगों के घरों में आ रहा मटमेला पानी
नीमच जिले के वार्ड क्रं 34 में नगर पालिका परिषद द्वारा पानी सप्लाई किया जा रहा है, वह पानी दूषित और मटमेला पानी होने का मामला सामने आया है। दूषित एवं मटमैला पानी सप्लाई होने के कारण वार्ड के रहवासियों को पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर नीमच एवं आयुक्त, नगर निगम, नीमच से मामले की जांच कराकर गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
दूषित पानी पीने से दो बच्चों की हुई मृत्यु
छतरपुर जिले के बमीठा के गांगवाहा गांव में एक कुएं के दूषित पानी पीने से दो बच्चों की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। अन्य चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, कार्यपालन यंत्री, पीएचई, विभाग, सीएमएचओ, छतरपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही, मृतकों के परिजन को सम्भावित आर्थिक सहायता एवं स्वच्छ/शुद्व पेयजल की उपलब्धता के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें