बड़े दिनों बाद यातायात ओर नं पां, अमले की कार्रवाई - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

बड़े दिनों बाद यातायात ओर नं पां, अमले की कार्रवाई

 -गंजबासौदा 
  नगरपालिका परिषद ओर यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते सड़क पर रखे वाहनों के चालान बनाए एवं दुकानों के आगे रखें सामानों को हटवाया यातायात पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई देवकीनंदन एवं नगर पालिका में पदस्थ वरुण चौबे की टीम द्वारा नगर में रोड़ों पर जाम की स्थिति को देखते हुए लगातार प्रयास किया जा रहा है लोगों को समझाएं दी जा रही है कि  सड़कों पर वाहन खड़े ना करें लगातार चालान की कार्रवाई जारी है          अब नागरिकों  को पक्के  अतिक्रमण  हटाने का इंतजार  कालेज क्षेत्र  में  अभी भी कार्यवाही  नहीं  
काले बाग कालेज  के पास सबसे बड़ा अतिक्रमण            यातायात पुलिस गंजबासौदा एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा नगर में अवस्थित खड़े वाहनों को जप्त कर 20 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर ₹7000 समन शुल्क वसूल किया गया कार्यवाही के दौरान मुख्य बाजार क्षेत्र में अवस्थित खड़े वाहनों एवं बैंक प्रतिष्ठानों के बाहर बीच रोड पर खड़े वाहनों को जप्त किया गया । आगे भी है कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज