*जनसुनवाई में अनुपस्थित 19 अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी*
*विदिशा// नवागत कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम में अनुपस्थित 19 विभागो के जिलाधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी किए है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागो के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वंय जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित हो। अपरिहार्य विशेष परिस्थितियों में किस अधिकारी को जनसुनवाई कार्यक्रम में भेजा जा रहा है का अधिकार पत्र जारी करें साथ ही विभागीय तमाम योजनाओं की जानकारियों से संबंधित अधिकारी अपडेट रहें।*
कलेक्टर रौशन सिंह ने आज पदभार ग्रहण करने उपरांत ही अपने तेवरों से बता दिया कि लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। आज अपनी पहली जनसुनवाई कार्यक्रम में ही लापरवाह अनुपस्थित 19 जिलाधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी किए गए है, उनमें पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवाएं के कार्यपालन यंत्री, सम्राट अशोक सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री, प्रधानमंत्री सडक विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, श्रम पदाधिकारी, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण यंत्री, सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण के सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के महाप्रबंधक, जिला आयुष अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विदिशा, मुख्य कार्यपालन यंत्री जनपद पंचायत विदिशा, जिला योजना अधिकारी शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें