*विधुत विभाग की लापरवाही के चलते काल के गाल में समाया युवक* कई खुली पड़ी है डीपी
गंज बासोदा नगर की सीमा से लगे हुऐ ग्राम बैहलोट के काली पठार नई दिल्ली क्षेत्र में रहने वाला सुनील यादव नाम का युवक जिसकी बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई है, मिली जानकारी अनुसार उक्त युवक खुली पड़ी विधुत डीपी से तार जोड़ रहा था। कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि वह डोरी ऊपर फेंक रहा था जिससे 32 केवी लाइन में टकरा गई जिस की वजह से वह बिजली की चपेट में आ गया और उसकी करंट लगने से मौत हो गई है।
लोगों का कहना है कि वह लोग कई बार विधुत मंडल में विधुत डीपी बदलने के लिये आवेदन भी दे चुके लेकिन विधुत मंडल ने उक्त आवेदन को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया और नाही उस विधुत डीपी को बदला जिस की वजह से लोग
विधुत मंडल की लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर कई बार समाचार पत्रों खबरें भी प्रकाशित भी हो चुकी है। अगर समय रहते विधुत मंडल आवेदन को गंभीरता पूर्वक लेकर विधुत डीपी को बदल देता तो शायद इस युवक की जान नहीं जाती।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें