कलेक्टर सिंह ने एफएलएन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया, प्रशिक्षणार्थियों से की पूछताछ
विदिशा,
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज ग्यारसपुर विकासखंड के अटारी खेजड़ा के शासकीय विद्यालय में चल रहे एफएलएन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।
उन्होंने एफएलएन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से संवाद कर शिक्षकों ने प्रशिक्षण में क्या-क्या सीखा है और आगे स्कूलों में जाकर कक्षा एक और दो के बच्चों को किस तरह अध्ययन
कराया जाएगा के संबंध में पूछताछ भी की। जिस पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने प्रशिक्षण संबंधी जानकारी से अवगत कराया।कलेक्टर श्री सिंह को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण का उद्देश्य, मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता एफएलएन में बच्चों को बुनियादी पाठ पढ़ने और आधारभूत हल करने की उसकी क्षमता के रूप में संकल्पित करना सहित प्रशिक्षण से संबंधित अन्य बिंदुओं की जानकारी दी।
गौरतलब हो कि निपुण भारत अंकुर मिशन अंतर्गत एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण विदिशा जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में कक्षा एक एवं दो में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों को उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया है।
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार विदिशा जिले के सभी विकास खंडों के कुल 1902 शिक्षकों का लक्ष्य है एवं इनमें से प्रथम और द्वितीय चरण में 1337 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं एवं शेष 565 शिक्षकों का प्रशिक्षण तृतीय चरण दिनांक 20 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक होगा। जिसमें एफएलएन में आए बदलाव एवं पूर्व ज्ञान की पुनरावृत्ति पर आधारित होगा। इस प्रशिक्षण से शिक्षण एफएलएन कार्यक्रम को भली-भांति समझकर अपनी अपनी शालाओं में जाकर करेंगे एफएलएन प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर प्रत्येक विकासखंड में 6-6 के मान से 42 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं। क्रियाविधि को अपनाते हुए कक्षा शिक्षण कराकर बच्चों को भाषा और गणित में दक्ष कर शैक्षिक अब-संरचना शिक्षा तक पहुंच बुनियादी स्वास्थ्य शिक्षण, परिणाम और शासन आधारभूत भाषा और साक्षरता के मुख्य घटक मौखिक भाषा डिकॉर्डिंग पढ़ने की प्रवाह शीलता पढ़ने की समझ और लेखन - कौशल विकसित करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें