क्रषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र में ,गली मोहल्लों में किस की शह पर और किसकी बिक रही है देशी व अंग्रेजी शराब* - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 1 अगस्त 2024

क्रषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र में ,गली मोहल्लों में किस की शह पर और किसकी बिक रही है देशी व अंग्रेजी शराब*

*शराब की अवैध तस्करी को लेकर एक बार फिर बासौदा आया सुर्खियों में गली-गली बिक रही शराब* 
 
*जिले में चला नंबर वन अवैध शराब का गली-गली कारोबार* 
 
*गली मोहल्लों में किस सह पर और किसकी बिक रही है देशी व अंग्रेजी शराब* 
बेरोजगार युवाओं ने कहा बेचना ही है तो वार्ड वार्ड लायसेंस दे सरकार, बेरोजगार युवाओं को ,

गंज बासौदा शहरी  क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है, शराब माफिया का राज चल रहा है गंज बासौदा के शहरी   क्षेत्र में कारोबार शराब के इस अवैध कारोबार के चलते अधिकतर युवा पीढ़ी नशे की आदि हो रही है। और इलाकों में तो हद ही हो गई है अब तो परचून की दुकानों पर  शराब माफिया के एजेंटों द्वारा शराब विक्रय की व्यवस्था बना दी गई है,शराब माफिया के गुर्गे अपने  वाहनों फोर व्हीलरों
में अवैध शराब भरकर कर आये दिन सप्लाई हो रही है वहीं ट्रेनों से तक अवैध शराब का कारोबार तेजी से चल रहा है
नई मंडी रविदास कॉलोनी फ्रीगंज आदित्य परिसर के आस-पास दारू बिकवा रहे है,  पठार नई मंडी के रजोदा आदि क्षेत्रों में शराब एजेंटों को सप्लाई करते देखा जा सकता हैं। नशे के इस अवैध कारोबार के चलते  क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार हो रही है।  अपने घर परिवार और बीवी बच्चे मोहल्ला वासियों से पीकर आते हैं और लड़ते झगड़ते रहते हैं  उत्पात मचाते रहते हैं नशे की लत में  युवा पीढ़ी ने अपना जीवन समाप्त कर रही  है कईयों का तो अपना घर परिवार तक बर्बाद कर दिया है।
 आस-पास के  इलाकों में भी यही हाल है आये दिन चोरियों की वारदात सामने आ रही है अब देखना यह है पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग इन पर क्या कार्रवाई करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज