पत्रकारों ने सौंपा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 सितंबर 2024

पत्रकारों ने सौंपा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन

भोपाल,
पूर्व  मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज जी चौहान के बंगले पर पत्रकार संपादक लघु एवं सूक्ष्म  समाचारपत्र बन्धुओं ने उन्हें

ज्ञापन देकर उनके पूर्व में किए गये वादे को संज्ञान कराया और अमल कराने के लिए वादा कराया  एवं अधिमान्यता में  आ रही परेशानी संबंधित भी माननीय को अवगत कराया  बालों से जनसंपर्क में नहीं हुई है अधिमान्यता मीटिंग इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानंद शास्त्री  , वरिष्ठ समाजसेवी शर्मा जी  ,  श्याम मिश्रा ,गंगाधर मलजपुरे ,पत्रकार रईस खान एवं आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज