सरकार प्रदेश की जर्ज़र सड़कों पर श्वेत पत्र जारी करे: जीतू पटवारी - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

सरकार प्रदेश की जर्ज़र सड़कों पर श्वेत पत्र जारी करे: जीतू पटवारी


प्रदेश की सड़कें बदहाल, नेता, ठेकेदार मालामाल, जनता त्रस्त और बेहाल 
सरकार प्रदेश की जर्ज़र सड़कों पर श्वेत पत्र जारी करे: जीतू पटवारी

भोपाल, /
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने प्रदेश की जर्जर और बदहाल सड़कों की स्थिति पर प्रहार करते हुए कहा मध्यप्रदेश की भ्रष्ट और घोटालेबाज सरकार की सड़कों की पोल एक ही बारिश में खुल गई है। राजधानी भोपाल से लेकर संभाग और ग्रामीण सड़कों के स्तर पर गुणवत्ताविहीन सड़कों का निर्माण विगत वर्षों में धड़ल्ले से किया गया। सरकार और ठेकेदारों द्वारा बंदरबाँट की गई जिसके कारण आज पूरे प्रदेश में गड्ढों में सड़क ढूंढना पड़ रही है। जनता जनार्दन इन जर्जर और बेहाल सड़कों की स्थिति के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाओं का शिकार होने को अभिशप्त है।
श्री जीतू पटवारी ने कहा भाजपा सरकारों द्वारा हजारों करोड़ का कर्ज लेकर सड़कों का जो निर्माण कराया गया था उनकी निविदा की शर्तों के मुताबिक 5 वर्षों तक ठेकेदार, कम्पनी को मेंटेनेंस करने की वारंटी देना पड़ती है किंतु सरकार की शार्टकट सांठ-गांठ से इस शर्त का पालन नहीं करवाया जा रहा है और अब तो ये हद हो गई है कि सरकार नये सिरे से सड़क निर्माण हेतु 20000 करोड़ का नया कर्ज लेने के लिये उतारू है, जिससे नई सड़कों के निर्माण की आड़ में भ्रष्टाचार और घोटालों की नई इबादत गढ़ी जा सके यह है भाजपा सरकारों का ‘आपदा में अवसर’की शैली का ज्वलंत उदाहरण है।
श्री जीतू पटवारी ने कहा प्रदेश पर लगभग 4 लाख करोड़ का कर्ज है जिसमें से 70 से 75 हज़ार करोड़ का कर्जा सड़क निर्माण के मद में लिया गया है जिसमें भाजपा सरकारों और ठेकेदारों ने गुणवत्ता वहीन सड़कों का निर्माण कराकर जमकर चांदी कूटी है। श्री जीतू पटवारी ने मांग की है कि सरकार नया कर्ज लेने के पूर्व एक उच्च स्तरीय तकनीकी समिति गठित करे जो विगत वर्षों में बनाई गई प्रदेश कि सड़कों की जांच करें जो सड़कें अभी वारंटी पीरियड में है उनका तत्काल संबंधित ठेकेदार, कम्पनी से निर्माण कराया जाये। यदि आनाकानी करें तो उसे ब्लैकलिस्ट कर उसकी सुरक्षा निधि राजसात की जाये। सरकार प्रदेश की बदहाल सड़कों पर एक श्वेत पत्र जारी करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज