सकल खेड़ा ग्रामीणों ने पकड़ा बाइक चोर किया पुलिस के हवाले - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

सकल खेड़ा ग्रामीणों ने पकड़ा बाइक चोर किया पुलिस के हवाले



सकल खेड़ा ग्रामीणों ने पकड़ा बाइक चोर किया पुलिस के हवाले*
विदिशा, नटेरन 
कुछ समय पूर्व विदिशा शमशाबाद मार्ग पर स्थित ग्राम सांकल खेड़ा से गाड़ी चोरी हुई थी । आज सुबह करीब 10 बजे उक्त गाड़ी को चलाता हुआ कोई वहां से निकला तब गाड़ी मालिक के किसी परिजन ने गाड़ी को पहचान लिया तथा पीछा करते हुए रास्ते में गाड़ी को रोक कर पूछताछ की लेकिन उक्त व्यक्ति गाड़ी को छोड़कर भाग 
काफी ढूंढने के बाद उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया है करारिया थाने का मामला है ।
*उक्त संपूर्ण जानकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार है*

*इनका कहना है कि करारिया थाना प्रभारी श्रीमती शकुंतला जी का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा जो चोर पकड़ा गया है उससे पूछताछ जारी है लेकिन अभी तक कोई  सामग्री जप्त नहीं हुई है उन्होंने कहा कि करवाई जा रही है कार्रवाई की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज