नगर पालिका के अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश
विदिशा। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने विदिशा निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण के उपरांत कसावट लाने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन तहत निकाय के कर्मचारी के माध्यमों से संपादित किए जाने वाले कार्यों और उनकी उपस्थिति का जायजा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा लिया जा रहा है। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी प्राप्ति के लिए अधीनस्थों को जवाबदेही लिखित आदेश जारी कर प्राप्त की जा रही है।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा गत दिवस किए गए औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए हेल्थ आफिसर एवं दो स्वास्थ्य निरीक्षकों का एक-एक माह का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया ने बताया कि आज मंगलवार को निरीक्षण के दौरान वार्डवार अनुपस्थित पाए गए दैनिक वेतन भोगी, स्थायी कर्मी व संविदा कर्मचारियों में से दैनिक वेतनभोगी क्रमशः वार्ड 21 में मंजू, अक्षय, वार्ड 22 मंे प्रशांत, वार्ड 23 में सुरेश एवं वीरू, वार्ड 24 में जित्तो, वार्ड 31 में मनीष, वार्ड 36 में जितेन्द्र अनुपस्थित पाए गए हैं। इसी प्रकार वार्ड 30 में स्थायी कर्मी शांतिबाई तथा संविदा कर्मी जीवन एवं वार्ड 37 में देवेन्द्र तथा वार्ड 38 में संविदाकर्मी धीरज अनुपस्थित पाए गए हैं। उपरोक्तों का अनुपस्थित दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें