शराब की तस्करी करते आरोपी पकड़ा अवैध शराब एवं दो मो.सा. बरामद दो आरोपी फरार
गंजबासौदा,
- अवैध शराब पर पुलिस ने की कार्यवाही तीन व्यक्ति दो मो.सा. पर तीन प्लास्टिक की बोरीयों में अवैध शराब लिये ग्राम ठर्रका ठर्रका रोड पर पहुँचे जहाँ सामने से तीन व्यक्ति दो मो.सा. पर तीन प्लास्टिक की बोरी में कुछ रखे हुये लाते दिखे जो पुलिस की गाडी देखकर बोरीयाँ व मोटरसाइकिले छोडकर खेत के रास्ते भागने लगे जिनमें से दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये तथा एक व्यक्ति को बमुश्किल घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम निखिल दांगी पिता सुरेश दांगी उम्र 21 साल निवासी ग्राम मालीखेडी थाना देहात बासौदा जिला विदिशा होना बताया तथा दो फरार व्यक्तियों में से एक का नाम बिट्टू झाँ निवासी सिरोंज चौराहा गंजबासौदा तथा दुसरे फरार व्यक्ति का नाम नही पता होना बताया। मौके से 550 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर ढक्कन सीलबंद मिले जो प्रत्येक क्वार्टर में 180 एम.एल. शराब भरी हुयी है जो कुल 99 लीटर कीमती 54,000 रुपये के एवं एक काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की राइडर मो.सा. तथा एक काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की हीरो एचएफ डीलक्स मो.सा. जप्त की गईं। आरोपी खिल दांगी पिता सुरेश दांगी उम्र 21 साल निवासी ग्राम मालीखेडी थाना देहात बासौदा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 734/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी गणों द्वारा संगठित रुप से अवैध शराब तस्कर करने पर आरोपी गणों के विरुद्ध धारा 112 BNS बढ़ाई गई। प्रकरण में फरार आरोपी विट्टू उर्फ लोकेन्द्र झा आपराधिक प्रवित्ति का है जिसके विरुद्ध पूर्व से अवैध शराब की तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं। *प्रकरण मे अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा मे शराब बिक्री करने वाले शराब ठेकेदार के संबंध मे भी जानकारी एकत्र कर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी*
*जप्तीः-* 99 लीटर देशी शराब कीमती 54,000/- रूपये एवं दो मोटर साईकिलें
*गिरफ्तार आरोपीः-* निखिल दांगी पिता सुरेश दांगी उम्र 21 साल निवासी ग्राम मालीखेडी थाना देहात बासौदा
*फरार आरोपीः-* बिट्टू उर्फ लोकेन्द्र झाँ निवासी सिरोंज चौराहा गंजबासौदा एवं एक अज्ञात
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें