जनपद पंचायत में हुआ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्षा ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
गंजबासौदा, अशोक पटेल
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत बासौदा सभागार में विधिवत रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंशी, विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष श्री गोविंद गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह रघुवंशी ' उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प माला पहलाकर स्वागत किया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेन्द्रसिंह रघुवंशी ने कार्यक्रम में उपस्थित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को कार्यक्रम की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की जानकारी दी एवं अपने आसपास के स्थानों पर साफ सफाई करने एवं अन्य व्यक्तियों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करने का कहा। उन्होने ग्रामीणों एवं उपस्थित लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक के लिए शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखा गया एवं वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एक पौधा मां के नाम अंतर्गत जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा जनपद परिसर में पौध रोपण का किया। इस मौके पर जनपद सीईओ श्री भगवान सिंह द्वारा स्वच्छता के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी। बीसी एसबीएम श्रीमती सपना जैन द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का आभार जनपद सीईओ भगवान सिंह द्वारा व्यक्त किया गया। इस मौके पर जनपद सदस्य, बीआरसी कपिल तिवारी सहित स्व सहायता समुहों की महिलाएं एवं कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें