शहर में धूमधाम से हुआ बप्पा का विसर्जन वात्सल्य स्कूल के विधार्थी रहे चर्चा में अनोखे तरह से निकला चल समारोह - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 17 सितंबर 2024

शहर में धूमधाम से हुआ बप्पा का विसर्जन वात्सल्य स्कूल के विधार्थी रहे चर्चा में अनोखे तरह से निकला चल समारोह

- गणेश विसर्जन: बासौदा शहर में धूमधाम से हुआ बप्पा का विसर्जन  वात्सल्य स्कूल के विधार्थी रहे चर्चा में 

गंजबासौदा,
 वात्सल्य स्कूल ..द्दारा. गणेश चतुर्थी पर स्कूल में  गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूल के डायरेक्टर....देवना अरोरा प्रतीक कोहली सर स्कूल प्रिंसिपल वंदना मिश्रा मैम या स्कूल स्टाफ  छात्र संगीत और नृत्य परफ्यूमेंस  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित  किया कार्यक्रम में बच्चों ने गणपति बप्पा की झांकी प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया  अनंतचतुर्दशी पर गणेश जी का विसर्जन में  नगर में चल समारोह निकाला जिसमें वात्सल्य स्कूल के बच्चे स्टाफ,सहित जयकारे एवं बैंड-बाजे ढोल नगाड़ों सहित बप्पा को विदा किया ..नगर में चर्चा का दृश्य रहा....जिसमे छात्र या संगीत स्टाफ डोरा चल समारोह में अपना। अपना परफ्यूमेंस दिया...
 भगवान गणेश का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया शहर के विभिन्न स्थानों से भगवान गणेश की मूर्तियों को गाजे बाजे के साथ बेतवा नदी के गंज घाट पर ले जाकर विसर्जित किया गया।

 शहर के  स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में विराजे गए भगवान गणेश को विदा किया गया। वात्सल्य के विद्यार्थियों ने भगवान गजानन को भावभीनी विदाई दी भक्ति भाव से नाचते गाते भव्य शोभायात्रा निकाली गई, और भगवान को विसर्जित किया गया। शहर के अन्य स्थानों पर भी भगवान गजानन को नम आंखों से विदा किया गया।
साथ ही गणेश विसर्जन के अवसर पर एसडीएम विजय पहुंचे विसर्जन घाट पर जिस पर उन्होंने बताया कि एक गंज पुल है और एक बर्री घाट है  यहां पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था  दोनों  थानों की लगी हुई है साथ ही स्थानीय कोटवार और जो मंडी गार्ड है उनकी भी व्यवस्था यहां सुरक्षा के रूप में लगी है और यहां पर एक क्रेन की व्यवस्था है जिसके माध्यम से बड़ी मूर्तियां का विसर्जन किया जाएगा और जो छोटी मूर्तियां हैं उनका विसर्जन नगर पालिका के लोगों द्वारा विसर्जन करवाया जाएगा और श्रद्धालु मूर्ती का विधिवत पूजन करके जो कुंड बना हुआ है उसमें मूर्तियों का विसर्जन करवाया जाएगा
श्रद्धालुओं ने कहा, "गणेश जी का आगमन और विसर्जन हमें नई ऊर्जा और उत्साह से भर देता है।"
महिला श्रद्धालु ने कहा, "गणेश जी की विदाई देना हमेशा दुखद होता है, लेकिन हमें अगले वर्ष 
के आगमन की उम्मीद रहती है।"
इस अवसर पर शहर में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज