50 से 90 फीसदी तक कम खर्च में मिलेगी दो हजार से अधिक प्रकार की दवाएं - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 18 सितंबर 2024

50 से 90 फीसदी तक कम खर्च में मिलेगी दो हजार से अधिक प्रकार की दवाएं


विदिशा जिले के लिए बड़ी सौगात - 50 से 90 फीसदी तक कम खर्च में मिलेगी दो हजार से अधिक प्रकार की दवाएं

जन औषधि केंद्र में बाजार से कई गुना सस्ती दर पर उपलब्ध दो हजार से अधिक प्रकार की दवाइयां
विदिशा, 
     विदिशा के शासकीय जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र प्रारंभ हो जाने से अब विदिशा जिले के मरीजों को सस्ती दर पर दवाइयां मिल सकेंगी।
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर वर्चुअल रूप से प्रारंभ किए गए इस जन औषधि केंद्र में 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक कम खर्च में 2000 से अधिक प्रकार की दवाइयां मरीजों को उपलब्ध होंगी। जिला चिकित्सालय विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने फीता काटकर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया है।
   कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने बताया कि पीएम भारतीय जन औषधि केंद्रों पर अनेकों प्रकार की रोगोपचार दवाइयां बाजार के मेडिकल स्टोर की तुलना में कई गुना सस्ती दर पर सुगमता से मिल सकेंगी। उन्होंने मरीजों व उनके परिजनों को पीएम भारतीय जन औषधि केंद्र का अधिक से अधिक आवश्यकता अनुसार दोहन कर केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
    रेडक्रॉस सोसायटी, विदिशा के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर सचिन गर्ग ने प्रायोगिक तौर पर तुलनात्मक जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में वोगली बोस टैबलेट्स आईपी 0.2 मिलीग्राम की 10 बाय 10 का पैकेट मात्र 12 रुपए दस पैसे में खरीदा जा सकता है। जबकि बाजार में यह दवा 153 रुपए में विक्रय की जा रही है। इसी प्रकार रोसुवास्टेटिन क्लोपिडोग्रेल और एस्पिरिन कैप्सूल 10 मिलीग्रामध्75 मिलीग्राम ध्75 मिलीग्राम की कीमत 13 रुपए बीस पैसे है। जबकि यह दवा बाजार में 186 रुपए में मिलती सकती है। इसी प्रकार अनेकों दवाओं के मूल्यों में भिन्नता अंतर राशि है। 

मरीजों को आर्थिक बोझ में मिलेगी राहत
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र विदिशा जिले के लिए एक बड़ी सौगात है। जन औषधि केंद्र शुरू हो जाने से विदिशा जिले के मरीजों को अब आर्थिक बोझ से बहुत हद तक राहत मिलेगी। प्रायवेट मेडिकल स्टोर्स से मिलने वाली महंगी दवाइयों की अपेक्षा जिला चिकित्सालय में ही बेहद कम कीमतों पर दवाइयां मिलना मरीजों के लिए सहूलियत प्रदान करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज