नवरात्रि के चोथे दिन निकली भव्य चुनरी यात्रा। नवरात्रि के पावन पर्व पर जगह जगह मातारानी का जग रात्रा, भजन संध्या, गरबा आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर भक्त आराधना कर रहे हैं बही मां सेवा समिति द्वारा आज दोपहर को नो देवी पीपलेश्वर मंदिर से भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। 1100 फिट की माताजी की चुनरी यात्रा नो देवी पिपलेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे चुनरी को लेकर चल रहे थे। यह यात्रा मंदिर से इमली चौराहा, काला बाग, जय स्तंभ चोक होते हुए शीतला शक्ति धाम जाकर समाप्त हुई।
गंज बासौदा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें