रंगारंग कार्यक्रम भजन संध्या का आयोजन किया
गंजबासौदा,
नवरात्रि के पावन पर्व चतुर्थ दिवस पर बरेठ रोड कुमुद पैलेस होटल के पास रात्रि में भजन संध्या का मन मोहक कार्यक्रम किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया और भक्त भजनों नाचते थिरकेते हुए भजनों का आनन्द लेते रहे इस कार्यक्रम का आयोजन गंजबासोदा के बरेठ रोड पर कुमुद पैलेस होटल पर रवि चौरसिया मित्र मंडली द्वारा करवाया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन पधारे और भजनों का आनंद लिया प्रसादी वितरण की गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें