जिला अस्पताल में फिजियोथैरेपी की निशुल्क सुविधा शुरू प्रतिदिन 20 से 25 मरीजों की थैरेपी की जा रही - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 7 अक्टूबर 2024

जिला अस्पताल में फिजियोथैरेपी की निशुल्क सुविधा शुरू प्रतिदिन 20 से 25 मरीजों की थैरेपी की जा रही

जिला अस्पताल में फिजियोथैरेपी की निशुल्क सुविधा उपलब्ध

प्रतिदिन 20 से 25 मरीजों की थैरेपी की जा रही

हाथ-पैरगर्दनसायटिकामांसपेशियों का दर्द और खिंचाव सहित अनेक प्रकार की समस्याओं का हो रहा निवारण

कुशल फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा आधुनिक उपकरणों से मैन्युअल थैरेपी

 विदिशा ,शासकीय जिला चिकित्सालय में फिजियोथैरेपी डिपार्टमेंट में विभिन्न प्रकार की फिजियोथैरेपी की सेवाएं विदिशा जिले के दर्द से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध हैं।


     जिला चिकित्सालय की चैथी मंजिल पर स्थित फिजियोथैरेपी डिपार्मेंट में यह सेवाएं जारी हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत फिजियोथैरेपी यूनिट के माध्यम से प्रति दिवस 20 से 25 मरीजों को यह सेवाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। जिले के अन्य नागरिकगण जो कमर दर्दहाथपैरगर्दनएड़ीगठियासाइटिका सहित अन्य कई प्रकार के दर्द से पीड़ित हैं तो वह जिला चिकित्सालय के फिजियोथैरेपी डिपार्मेंट में पहुंचकर फिजियोथैरेपी की सुविधा का लाभ निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

    फिजियोथैरेपी यूनिट में कुशल फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा आधुनिक उपकरणों एवं मैन्युअल थेरेपी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की समस्याओं की रोकथाम एवं निवारण किया जा रहा है यहां गर्दन का दर्दकमर दर्दएड़ी दर्दघुटना दर्दगठियासाइटिकाकंधे का जाम होनालकवाचेहरे का लकवामांसपेशियों का दर्द व खिंचावपोलियो मेलाइटिसचोट के बाद जोड़ों की जकड़नन्यूरोलॉजिस्ट समस्याएंस्लिप डिस्क की समस्याओं की थेरेपी के कार्यों का संपादन किया जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज