मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं हेतु युवा उद्यमियों, संस्थाओं का चयन हेतु आवेदन आमंत्रित - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 9 अक्टूबर 2024

मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं हेतु युवा उद्यमियों, संस्थाओं का चयन हेतु आवेदन आमंत्रित

मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं हेतु युवा उद्यमियोंसंस्थाओं का चयन हेतु आवेदन आमंत्रित

विदिशा

    जिले में युवा उद्यमियोंसंस्थाओं के लिये मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं का आवंटन हेतु एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से दिनांक 18 अक्टूबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। जिसके लिए आवेदन हेतु मापदंडों में युवा

उद्यमियों के लिये शैक्षिणक योग्यता बीएससी (कृषि)बीएससी (उद्यानिकी)। युवा उद्यमी की आयु आवेदन करने की अंतिम तिथि को अधिकतम 35 वर्ष तक मान्य रहेगी। जिले में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का आदेश प्रथमतरू 03 वर्ष के लिए आवंटन किया जाएगा।

                कृषक उत्पादक समूहखाद्य प्रसंस्करण सस्थाए एवं कृषक उत्पादक कंपनी को वरीयता दी जायेगी । आवेदक संस्था का टर्नओवर विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1 करोड ऊपर होने पर वरीयता दी जाएगी। अनुबंध सम्पादित होने पर प्रति प्रयोगशाला राशि रू 50,000 रुपये की धरोहर राशि उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला विदिशा में एफडी के रूप में जमा करानी रहेगी। एक जिले में प्रति आवेदक केवल एक मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला आवंटित की जाएगी। शासन द्वारा निर्देश प्रक्रियानुसार युवाध्उद्यमियो ध् संस्थाओ द्वारा मृदा नमूना विश्लेषण कर उर्वरकोंपोषक तत्वों की अनुशंसा के साथ स्वाईल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराना होगा शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिये mpkrishi portal पर या उपसंचालककिसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला विदिशा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

क्रमांक 81

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज