देश के सबसे बड़े तैरते सोलर पावर निर्माण प्लांट का निरीक्षण किया मंत्री राकेश शुक्ला ने.......*
पीएम मोदी के ग्रीन एनर्जी के "विज़न" में यह प्लांट मील का पत्थर साबित होगा: मंत्री राकेश शुक्ला......
*ओंकारेश्वर (खंडवा) भोपाल। प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला देश के सब से बड़े तैरते सोलर पावर निर्माण प्लांट में गुरुवार को पहुंचे। एमपी के ओंकारेश्वर में यह तैरता सोलर पार्क ओंकारेश्वर बांध पर बनाया जा रहा है।भारत का सबसे बड़ा और दुनिया के सबसे बड़े 600 मेगावाट के तैरते सोलर पावर पार्क में से एक, 90 मेगावाट क्षमता वाला पहला तैरता सोलर प्लांट शुरू हो गया है।
देश के तैरते सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण करते हुए मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी का ग्रीन एनर्जी को लेकर जो "विजन" है। उसी के तहत इस प्रोजेक्ट को दो चरणों में बनाया जा रहा है, पहले चरण में 278 मेगावाट और दूसरे चरण में बाकी क्षमता वाला प्लांट लगाया जा रहा है।*
*मंत्री शुक्ला ने बताया कि पहले चरण में 278 मेगावाट क्षमता के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाए जा रहे हैं, जिसमें से 88 मेगावाट क्षमता का प्लांट एनएचडीसी, 100 मेगावाट क्षमता का प्लांट एएमपी एनर्जी और 90 मेगावाट क्षमता का प्लांट एसजेवीएन द्वारा विकसित किया जा रहा है।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें