विश्व शिल्प परिषद की 60 वी ज़ुबली सेलिब्रशन में मध्यप्रदेश के बाग प्रिंट शिल्पियों ने धूम मचाई - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 26 नवंबर 2024

विश्व शिल्प परिषद की 60 वी ज़ुबली सेलिब्रशन में मध्यप्रदेश के बाग प्रिंट शिल्पियों ने धूम मचाई

विश्व शिल्प परिषद की 60 वी ज़ुबली सेलिब्रशन में मध्यप्रदेश के बाग प्रिंट शिल्पियों ने धूम मचाई
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने बाग प्रिंट की प्रशंसा
विश्व शिल्प परिषद की 60 वी ज़ुबली सेलिब्रशन में मध्यप्रदेश के बाग शिल्पी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे
भोपाल 
25 से 27 नवंबर तक श्रीनगर कश्मीर में आयोजित विश्व शिल्प परिषद की 60 वी ज़ुबली सेलिब्रशन में मध्यप्रदेश के स्थानीय कलाकार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। मध्यप्रदेश के धार जिले के छोटे से कस्बे बाग के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री मोहम्मद बिलाल खत्री औऱ काज़ीम खत्री से दुनिया के अलग-अलग देशो से आये शिल्पकारों ने बाग प्रिंट को सीखा, समझा और बारीकी से हर पहलुओं को जाना।

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने बाग प्रिंट मास्टर शिल्पी बिलाल एवं काज़ीम के परिधानों को बहुत पसंद किया, बाग प्रिंट को ओर आगे ले जाने के लिए इन शिल्पियों की प्रशंसा कर मनोबल बढ़ाया। शिल्पी श्बिलाल ने उप राज्यपाल  मनोज सिंहा को बाग प्रिंट स्टॉल उड़ा कर सम्मान किया।
यूरोप विश्व शिल्प परिषद के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर  आफ़ताब घरदा ने बाग प्रिंट की तारीफ़, जल्द ही बिलाल की वर्कशॉप बाग आकर बाग प्रिंट हस्तशिल्प कला की सम्पूर्ण प्रोसेस से होंगे रूबरू ।
विदेशी शिल्पकारों ने अपने हाथों से बाग ठप्पा छपाई भी की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज