जिला बनवाने पत्रकारो ने करवाया सुंदरकांड शामिल हुए नगर के गणमान्य - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 26 नवंबर 2024

जिला बनवाने पत्रकारो ने करवाया सुंदरकांड शामिल हुए नगर के गणमान्य

पत्रकारों ने सुंदरकांड कर जिला बनाने लगाई अर्जी
पहुंचे पूर्व विधायक निशंक जैन 
महंत त्यागी जी महाराज भी पहुंचे सुंदरकांड में 
गंजबासौदा,
गंज बासौदा को जिला बनाने पत्रकारों ने सुंदरकांड पाठ कर जिला बनाने लगाई अर्जी गंज बासौदा को जिला बनाने कई संघ, संघठन, और समाजों ने आगे आकर ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी है तो आज मंगलवार को पत्रकारों ने रेस्ट हाऊस के पास सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर बालाजी सरकार के सामने जिला बनाने की अर्जी लगाई।
 रेस्ट हाऊस के पास नगर के पत्रकारों द्वारा आयोजित इस सुंदरकांड में बांके बिहारी भक्त मंडल द्वारा जिला बनाने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई और हनुमानजी महराज के सामने जिला बनाने अर्जी लगाई। इस अवसर पर गंज श्री हनुमानजी मंदिर महंत महेश्वर दास त्यागी, नाेगई सतधारा के महंत गंगादास महाराज पूर्व विधायक निशंक जैन वरिष्ठ पत्रकार गोविंद जी नायक, सौदान सिंह यादव, सत्यनारायण शर्मा, सहित सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे। आरती के बाद सभी को प्रसादी वितरित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज