गुलाबगंज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की बड़ी प्रतिमा लगवाने के लिए अहिरवार समाज समिती ने विदिशा विधायक से की मांग
विदिशा विधायक को डा. भीमराव अंबेडकर जी की बड़ी प्रतिमा लगवाने के लिए सौंपा ज्ञापन
विदिशा । गुलाबगंज के अंबेडकर नगर में स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की छोटी प्रतिमा के स्थान पर वर्तमान में प्रचलित बड़ी प्रतिमा स्थापित करवाने हेतू अहिरवार समाज विकाश संगठन समिति और समाज के सभी लोगो ने विदिशा विधायक मुकेश टंडन जी से आग्रह किया कि बड़ी प्रतिमा लगवा कर समस्त गुलाबगंज क्षेत्र वासियों को अनुग्रहित करें .
ज्ञापन में विदिशा विधायक मुकेश टंडन से अहिरवार समाज विकाश संगठन समिति और समाज के सभी लोगो की मांग है की प्रतिमा 14 अप्रेल 2025 के पूर्व स्थापित कर, बाबा साहब जी की जन्म जयंती 14 अप्रेल 2025 को अनावरण करवाने का कष्ट करे और उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाये ।
अहिरवार समाज के अध्यक्ष चंद्रमोहन रतोसिया ने बताया कि आज हम लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से विधायक जी से मांग की है की गुलाबगंज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की छोटी प्रतिमा के स्थान पर वर्तमान में प्रचलित बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाए .
विधायक मुकेश टंडन जी ने समिति की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया
ज्ञापन सौंपने वालों में समिती एवं संघ अध्यक्ष चंद्रमोहन रतोसिया , अहिरवार समाज संघ जिला अध्यक्ष बबलू अहिरवार , जिला कोषाध्यक्ष राजेश अहिरवार , लम्पू लाल अहिरवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य , कालूराम खजुरियाखेड़ा , मचल अहिरवार सरपंच प्रतिनिधि हथियाखेड़ा , दातार अहिरवार , गफ्फार खान , सत्यम , राजू अहिरवार इत्यादि समाज जन एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें