कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षार्थियों का हौंसला अफजाई किया
विदिशा,
विदिशा,
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शनिवार को विदिशा जिला मुख्यालय के सीएम राइज स्कूल में अचानक पहुंच कर शैक्षणिक कार्यो का जायजा लिया है। शिक्षको की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया समय पर तीन शिक्षको द्वारा पंजी पर हस्ताक्षर नहीं करने पर उन्होंने कारण बताओ पत्र जारी करने के निर्देश प्रभारी प्राचार्य श्री बलराम चैधरी को दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बोर्ड परीक्षार्थियों को अब फिल्ड विजिट पर नहीं भेजने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब हो कि शनिवार को 12वी कक्षा के छात्र छात्राएं को भोपाल फिल्ड विजिट पर भेजा गया है।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के निर्देशों को पहले पढ़ें फिर जिन प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह से आते है उनको प्राथमिकता के आधार पर हल करें। उन्होंने पिछले चार-पांच साल के पेपर जरूर हल करने की समझाइश देते हुए समय-सीमा पर भी अभ्यास के दौरान ध्यान देने तथा लिखावट स्वच्छ स्पष्ट पठनीय हो इसके अलावा परीक्षा में पास होने के लिए अन्य किन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करे को सहज तरीकों से सांझा किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों से संवाद के दौरान उन्होंने को तकलीफ तो नहीं है को जाना और सभी परीक्षार्थी सफल हो की शुभकामनाएं अभिव्यक्त की है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें