नामांतरण के नाम पर तीन हजार पांच सो रिश्वत लेते तहसीलदार रीडर ग्रपतार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 25 नवंबर 2024

नामांतरण के नाम पर तीन हजार पांच सो रिश्वत लेते तहसीलदार रीडर ग्रपतार

भोपाल/बुरहानपुर
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाहीकरते हूं भ्रष्ट तहसीलदार रीडर को रिश्वत लेते पकड़ा 
*आवेदक*- रोहित सिंह वर्मा  उम्र 46 वर्ष, निवासी- 46 शिलमपुरा बुरहानपुर
*आरोपी-* अशोक कुशवाहा पिता  गणेश राम कुशवाहा उम्र 45 वर्ष रीडर तहसीलदार, तहसील कार्यालय बुरहानपुर     
*रिश्वत राशि-* 3500/- 
 आवेदक के अनुसार उसकी बहन के नाम से दो भूखंड हैं जिनका नामांतरण कराने के लिए वह तहसील बुरहानपुर के रीडर अशोक कुशवाहा से मिला था रीडर द्वारा भूखंड के नामांतरण हेतु प्रति भूखंड ₹3000 रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा  राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर को की गई, शिकायत के सत्यापन उपरांत शिकायत सही पाए जाने से   द 25/11/2024  को ट्रैप दल का गठन किया गया और तहसील कार्यालय बुरहानपुर के रीडर अशोक कुशवाहा को उनके कार्यालयीन कक्ष में  ₹3500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत बुरहानपुर सर्किट हाउस में  कार्यवाही अभी जारी है।
*ट्रेप दल सदस्य-* इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर ,  आरक्षक विजय शेलार  आशीष नायडू सतीश यादव कृष्णा अहिरवार,
 बाइट : प्रवीन सिंह बघेल लोकायुक्त डीएसपी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज