भोपाल,
सीएम के विदेश जाते ही आईपीएस कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश का 32 वां डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) किया नियुक्त.. किया गया
:- कैलाश मकवाना के डीजीपी नियुक्त होते ही प्रदेश के भ्रष्ट आईपीएस अफसरों के होश उड़ गए..!
:- लोकायुक्त संगठन में रहें पदस्थ्य, आईपीएस मकवाना के ईमानदारी के वजह से तबादला कर दिया गया..!
:- गृह विभाग ने जारी किया आदेश, 1 दिसंबर को पद्भार ग्रहण करेंगे डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) के रुप में आईपीएस मकवाना..!
:- मध्य प्रदेश में आईपीएस कैलाश मकवाना की गिनती तेज तर्रार अफसरों में..!
:- डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने के कुछ माह पहले ही वरिष्ठ सचिवों ने आईपीएस कैलाश मकवाना का एसीआर दुरुस्त किया था..!
:- वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर 2024 को रिटायर हो रहे हैं सुधीर सक्सेना को 4 मार्च 2022 को डीजीपी नियुक्त किया गया था..!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें