तीन सौ तीर्थ यात्री वाराणसी (काशी) अयोध्या दर्शन हेतु रवाना हुए 10 को वापिस आयेंगे - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 5 नवंबर 2024

तीन सौ तीर्थ यात्री वाराणसी (काशी) अयोध्या दर्शन हेतु रवाना हुए 10 को वापिस आयेंगे

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

विदिशा जिले से तीन सौ तीर्थ यात्री वाराणसी (काशी) अयोध्या दर्शन हेतु रवाना हुए

विदिशा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत विदिशा जिले के तीन सौ तीर्थयात्री मंगलवार को वाराणसी (काशी) अयोध्या की दर्शन के लिए रवाना हुए हैं। विदिशा रेल्वे स्टेशन पर विधायक 

मुकेश टण्डनकलेक्टर  रौशन कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियोंगणमान्य नागरिकों ने तीर्थ यात्रियों का तिलक लगाकरमाला पहनाकर व स्मृति में कंठ माला प्रदाय कर बोगियों में प्रवेश कराया है  मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के प्रति विधायक व रवाना होने वाले तीर्थयात्रियों के द्वारा इस अनुकरणीय मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने वास्तव में पुत्र का कर्तव्य निर्वहन करते हुए बुजुर्गो को उनकी इच्छाओं की पूर्ति कर तीर्थ दर्शन के लाभ से लाभांवित करा रहे है।

 तीर्थ दर्शन येाजना के तीर्थयात्रियों को लेकर जाने वाली स्पेशल ट्रेन जैसे ही विदिशा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर तीन पर प्रवेश की तो बदले नजारे चहुंओर नजर आ रहे थे। तीर्थयात्रियों को बोगी के अन्दर प्रवेश कराने के लिए प्लेटफार्म पर रेड रिबिन पटटी के रूप में बिछा हुआ था जिस पर चलकर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों ने अपनी-अपनी टिकिट प्राप्त कर बोगी के अन्दर प्रवेश किया।

संवाद

                मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के रवाना होने वाले तीर्थ यात्री जैसे ही विदिशा रेल्वे स्टेशन पर पहंुचे तो उन सभी का स्वागत किया गया। विधायक  मुकेश टण्डनकलेक्टर  रौशन कुमार सिंह ने तीर्थयात्रियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर चर्चा करते हुए योजना के संबंध में तीर्थयात्रियों की क्या अभिव्यक्ति है को जाना है अधिकांश तीर्थयात्रियों ने इस अभिनव योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार अभिव्यक्त किया है

                मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभांवित होने वाले तीर्थ यात्रियों के चेहरे प्रसन्नता से झलक रहे थे उन सबका स्वागत सत्कार होने के उपरांत रेल्वे बोगी के प्रवेश द्वार को गुब्बारोफूलमालाओं से सजाया गया था वहीं प्रवेश गेट पर रेड रिबिन बांधा गया था जिसे विधायक श्री मुकेश टण्डन ने काटकर तीर्थयात्रियों को बोगी के अन्दर प्रवेश कराते हुए उनकी सीटो पर बिठाने के प्रबंधो के दायित्वों का निर्वहन किया गया।  विधायक  मुकेश टंडन ने मीडिया से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति कृतज्ञता अभिव्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के बुजुर्गों की इच्छाओं की पूर्ति खासकर तीर्थ दर्शन जैसी महत्वकांक्षा को पूरा करा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी और प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पांच सौ साल के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन शासन की योजना के मार्फत तीर्थ यात्री सुगमता से कर सकेंगे इसी प्रकार वाराणसी में भी दर्शन लाभ से लाभान्वित होंगे। 

                मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की जिला नोडल अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोहिनी शर्मा ने बताया कि विदिशा जिले से चयनित तीन सौ तीर्थ यात्री वाराणसी (काशी) अयोध्या के लिए रवाना हुए। तीर्थ दर्शन कर दस नवम्बर  को वापिस विदिशा आएंगे। इस वित्तीय वर्ष में पहली बार विदिशा रेल्वे स्टेशन से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन में विदिशा से ही सुरक्षा दलचिकित्सा दल के सदस्य तथा तीर्थयात्रियों की मदद के लिए छह अनुरक्षक भी साथ-साथ रवाना हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज