विहिप संचालित गौशाला में गौ, गोवर्धन पूजन संपन्न
गंज बासौदा!
गो संवर्धन बोर्ड की मंशानुरूप विहिप संचालित राम-जानकी मंदिर गौधाम आश्रम गौशाला में गोवर्धन पूजा महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने गौशाला में गौ पूजन भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंज हनुमान मंदिर के महंत महेश्वर दास त्यागी ने कहा कि गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास होता है इसलिए गाय की सेवा करने वाले को श्री की प्राप्ति होती है।
विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने कहा कि पहले हर गांव में गौमाता के लिए सुरक्षित चरनोई होती थी, हर किसान के खूंटे पर गाय बंधी रहती थी जैविक खेती से भूमि की उर्वरता बनी रहती थी कोई बीमारी आदि नहीं होती थी आज कृत्रिम खाद और कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से बीमारियां बढ़ रही हैं हमें फिर से जैविक खेती की ओर लौटना पड़ेगा। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश तिवारी ने कहा कि बिना किसी शासकीय अनुदान के जनसहयोग से भी बेहतर व्यवस्था के साथ गौशाला चलाई जा सकती है यह गौशाला इसका उदाहरण है।
कथा व्यास अभिषेक कृष्ण शास्त्री ने गोवर्धन पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि यह पूजा प्रकृति की पूजा है विश्व में केवल सनातन परंपरा ही है जो कि वृक्षों की, नदियों की, पर्वतों पाषाणों की भी पूजा करना सिखाती है प्रकृति पूजा का उद्देश्य प्रकृति संरक्षण से है।
इस दौरान गौशाला में वर्षभर दान करने वाले दानदाताओं, पशु चिकित्सकों एवं गौशाला सुंदरकांड मंडल के सदस्यों का उपस्थित अतिथियों ने सम्मान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें