यम द्वितीया पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
गंजबासौदा,
यम द्वितीया के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कायस्थ समाज गंजबासौदा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में दोपहर 12 से 1:00 तक चित्रकला प्रतियोगिता, दोपहर 1:00 से 2:00 तक रंगोली प्रतियोगिता, 2:00 से 3:00 मेहंदी प्रतियोगिता एवं शाम 5:00 से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम मे समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान चित्रगुप्त मंदिर की नवनिर्मित सांस्कृतिक कार्यक्रम के भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में सैकड़ो की संख्या में समाज जन कार्यक्रम में एकत्रित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कायस्थ विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष महेश नारायण श्रीवास्तव द्वारा की गई मुख्य अतिथि के रूप में श्री कैलाश सक्सेना जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट कर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गायन एवं नृत्य के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें