मकान मे आग लगी आग पुलिस जांच में जुटी - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 5 नवंबर 2024

मकान मे आग लगी आग पुलिस जांच में जुटी

गंज बासोदा मकान मे आग लगी 

गंजबासौदा,
लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने एक मकान में आग लग गई आग से करीब 20000 रुपय का नुकसान होना बताया जा रहा है । शिकायतकर्ता जितेंद्र उर्फ़ बंटी रघुवंशी निवासी बरेठ के पास रात को 3:00 बजे भतीजी ने फ़ोन पर जितेंद्र को बताया कि बासौदा मे लक्ष्मी नारायण मंदिर वाले घर मे पीछे की तरफ आग लगी है। मौके पर पहुंचकर जितेंद्र ने जैट पंप चलाकर पानी डालकर आग को बुझाया। मकान के पीछे वाला प्लाई के गेट एवं गेट के पास रखी एक लोहे की बैटरी पर रखे रजाई कंबल पर्दे जल गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैँ। घटना की शिकायत जितेंद्र रघुवंशी द्वारा थाने में दी गई है पुलिस ने मामले को रोजनामचा में दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज