गंज बासोदा मकान मे आग लगी
गंजबासौदा,
लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने एक मकान में आग लग गई आग से करीब 20000 रुपय का नुकसान होना बताया जा रहा है । शिकायतकर्ता जितेंद्र उर्फ़ बंटी रघुवंशी निवासी बरेठ के पास रात को 3:00 बजे भतीजी ने फ़ोन पर जितेंद्र को बताया कि बासौदा मे लक्ष्मी नारायण मंदिर वाले घर मे पीछे की तरफ आग लगी है। मौके पर पहुंचकर जितेंद्र ने जैट पंप चलाकर पानी डालकर आग को बुझाया। मकान के पीछे वाला प्लाई के गेट एवं गेट के पास रखी एक लोहे की बैटरी पर रखे रजाई कंबल पर्दे जल गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैँ। घटना की शिकायत जितेंद्र रघुवंशी द्वारा थाने में दी गई है पुलिस ने मामले को रोजनामचा में दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें