रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का बयान चर्चा में @ भविष्य में बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे. वो स्टील के होंगे या हाड़ मांस के*चर्चा में
रीवा/भोपाल
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस मोबाइल को ईजाद किया है। उससे पति पत्नी मोबाइल में मोहब्बत करते हैं और आहें भरते हैं. मैंने आज तक किसी पति-पत्नी के बिस्तर में झांकने का प्रयास नहीं किया
है,पर लोग बताते हैं कि पति-पत्नी एक बिस्तर में लेटते हैं तो एक का मुंह दक्षिण की तरफ होता है तो दूसरे का मुंह उत्तर की तरफ होता है मोबाइल से मॉम टच करके उसी से आहे भरते हैं! इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि भविष्य में बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे. वो स्टील के होंगे या हाड़ मांस के यह कहा नहीं जा सकता।
है,पर लोग बताते हैं कि पति-पत्नी एक बिस्तर में लेटते हैं तो एक का मुंह दक्षिण की तरफ होता है तो दूसरे का मुंह उत्तर की तरफ होता है मोबाइल से मॉम टच करके उसी से आहे भरते हैं! इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि भविष्य में बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे. वो स्टील के होंगे या हाड़ मांस के यह कहा नहीं जा सकता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें