मुडरा से नवीन कृषि उपज मंडी तक बनेगी नई सड़क रिंग रोड का भूमिपूजन संपन्न - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 9 नवंबर 2024

मुडरा से नवीन कृषि उपज मंडी तक बनेगी नई सड़क रिंग रोड का भूमिपूजन संपन्न


विधायक ने किया रिंग रोड वायपास का भूमि पूजन


ग्राम पंचायत मुडरा से नवीन कृषि उपज मंडी तक बनेगी नई सड़क ग्रामीणों में दिखा उत्साह


नई सड़क से 15 से 20 गांव के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ और जाम से मिलेगा निजात


 डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा नया रिंग रोड

गंजबासौदा,
 मूडरा से नवीन मंडी परिसर तक बनने वाले रिंग रोड वायपास सड़क का आज क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने गैंती चलाकर शुभारभ कर दिया।
मूडरा से नवीन मंडी तक बनने बाली सड़क का त्योंदा रोड पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने नगर पालिका अध्यक्ष शशि  जनपद अध्यक्ष , जिला पंचायत सदस्य , जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष , भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, जनपद सदस्य  की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर गैंती चलाकर किया।  आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए अभय शर्मा ने बताया कि यह सड़क ग्राम मूडरा से मेहरा, महागौर, पचमा, रजोदा, पठारी बासौदा, और सिरावदा होते हुए नवीन मंडी तक पहुंचेगी, लगभग 50 करोड़ की लागत से  30 किलोमीटर तक बनने बाली इस सड़क से ना केवल क्षेत्र के किसानों को मंडी पहुंचने सीधा रास्ता मिल जाएगा। बल्कि नगर में लगने वाले जाम से नगर बासियो को मुक्ति भी मिलेगी। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज