विधायक ने किया रिंग रोड वायपास का भूमि पूजन
ग्राम पंचायत मुडरा से नवीन कृषि उपज मंडी तक बनेगी नई सड़क ग्रामीणों में दिखा उत्साह
नई सड़क से 15 से 20 गांव के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ और जाम से मिलेगा निजात
डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा नया रिंग रोड
गंजबासौदा,
मूडरा से नवीन मंडी परिसर तक बनने वाले रिंग रोड वायपास सड़क का आज क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने गैंती चलाकर शुभारभ कर दिया।
मूडरा से नवीन मंडी तक बनने बाली सड़क का त्योंदा रोड पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने नगर पालिका अध्यक्ष शशि जनपद अध्यक्ष , जिला पंचायत सदस्य , जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष , भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, जनपद सदस्य की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर गैंती चलाकर किया। आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए अभय शर्मा ने बताया कि यह सड़क ग्राम मूडरा से मेहरा, महागौर, पचमा, रजोदा, पठारी बासौदा, और सिरावदा होते हुए नवीन मंडी तक पहुंचेगी, लगभग 50 करोड़ की लागत से 30 किलोमीटर तक बनने बाली इस सड़क से ना केवल क्षेत्र के किसानों को मंडी पहुंचने सीधा रास्ता मिल जाएगा। बल्कि नगर में लगने वाले जाम से नगर बासियो को मुक्ति भी मिलेगी। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें