प्रेसवार्ता कर पूर्व विधायक ने उठाया गंजबासोदा को जिला बनाने का मुद्दा
गंजबासौदा, हरीश भावसार
पूर्व विधायक निशक कुमार जैन ने पुराने मेला ग्राउंड स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर गंज बासौदा को जिला बनाने की बात रखी है।
श्री जैन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अब उचित समय है, उचित समय पर उचित बात करनी चाहिए। हमारे घोषणा पत्र में भी गंज बासौदा को जिला बनाने का मुद्दा था, लेकिन दुर्भाग्य से जनता का आशीर्वाद नहीं मिला।
सत्ता से जुड़े लोगों से प्रार्थना है आप आगे बढ़े हम सब साथ है एक बार यह मुद्दा निकल गया, और जिले का परिसीमन हो गया तो जिला बनना मुश्किल है।
श्री जैन ने आगे कहा कि भौगोलिक दृष्टि की बात करे तो जिले के नक्शे में अंबानगर सेंटर में है, गंज बासौदा रेलवे लाइन है,
तमाम ट्रेनों के स्टपेज है, यह जंगसन की पात्रता रखता है। जिले की सबसे बड़ी मंडी है, गंज बासौदा विदिशा जिले में जनसंख्या के मान से दूसरे नंबर पर है, स्थानीय क्षेत्र है, गंज बासौदा तहसील , त्योंदा तहसील, ग्यारसपुर की तहसील का बो हिस्सा है, जो गंज बासौदा विधानसभा में आता है। उसको शामिल किया जाए, पठारी शामिल किया जाए, उदयपुर नई तहसील बनाई जाए, और कुरवाई शामिल किया जाए। इस तरह से हमारा गंज बासौदा जिला, दतिया, आगर मालवा, पंडुराना से बड़ा बन जाएगा। ऐसे पांच सात जिले से बड़ा बन जाएगा। लेकिन पहेल रूलिंग पार्टी करे, मेरा आप लोगो के माध्यम से सत्ता से यही निवेदन है। यही प्रार्थना है, बह इस मुद्दे पर आगे बढ़े हम सब साथ है।
तमाम ट्रेनों के स्टपेज है, यह जंगसन की पात्रता रखता है। जिले की सबसे बड़ी मंडी है, गंज बासौदा विदिशा जिले में जनसंख्या के मान से दूसरे नंबर पर है, स्थानीय क्षेत्र है, गंज बासौदा तहसील , त्योंदा तहसील, ग्यारसपुर की तहसील का बो हिस्सा है, जो गंज बासौदा विधानसभा में आता है। उसको शामिल किया जाए, पठारी शामिल किया जाए, उदयपुर नई तहसील बनाई जाए, और कुरवाई शामिल किया जाए। इस तरह से हमारा गंज बासौदा जिला, दतिया, आगर मालवा, पंडुराना से बड़ा बन जाएगा। ऐसे पांच सात जिले से बड़ा बन जाएगा। लेकिन पहेल रूलिंग पार्टी करे, मेरा आप लोगो के माध्यम से सत्ता से यही निवेदन है। यही प्रार्थना है, बह इस मुद्दे पर आगे बढ़े हम सब साथ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें