धूमधाम से मनाया गुरु नानक देव जी का जन्म उत्सव कार्यक्रम
सिंधी कॉलोनी और सिक्ख मोहल्ला स्थित गुरुद्वारे में हुए आयोजन
गंजबासौदा,
गुरुनानक देव जी का जन्मोत्सव, प्रकाश पर्व नगर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रभात फैरी, नगर कीर्तन, गुरुग्रंथ साहव की पवित्र वाणी का पाठ, अरदास और लंगर का आयोजन किया गया।
जयंती के उपलक्ष में गुरु ग्रंथ साहब की पवित्र वाणी का साप्ताहिक पाठ, नागपुर एवं कटनी से पधारे हुए संतों के द्वारा कथा कीर्तन एवं भजन एवं सातों दिन भंडारा आयोजित किया गया। बही शुक्रवार को गुरु ग्रंथ साहब के पाठ की वाणी का समापन हुआ जिसमें आरती अरदास लंगर प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया
इसी प्रकार प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिक्ख मोहल्ला स्थित गुरुद्वारे में गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,जिसको लेकर दस दिन से प्रभात फैरी, एक दिन पहले नगर कीर्तन और आज प्रातः गुरु की वाणी शब्द कीर्तन अरदास एवं इसके उपरांत लंगर प्रसादी का आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें