जिस दिन शिविर उसी दिन रेलवे स्टेशन से बैनर बांटे आयुष विभाग ने
गंजबासौदा में भी गुपचुप कार्यक्रम की खबर,
विदिशा,
हैल्थ एन्ड वेलनैस सेन्टर
आज 14 नवंबर को रेलवे स्टेशन पर आयुष विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों को शिविर के बैनर बांटे। जानकारी अनुसार सूत्र बताया ने बताया जिले के गंजबासौदा तहसील में भी चुपके चुपके कार्यक्रम की खबर है बताया है कि अधिकारी ने भोपाल की एक प्रेस से सभी बैनर छपवाए और जिस दिन शिविर था उसी दिन रेलवे स्टेशन से बांटे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें