10 दिन से नहर में पानी नहीं आने पर किसानों ने दिया ज्ञापन पानी नहीं आने से 50 ग्राम प्रभावित - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

10 दिन से नहर में पानी नहीं आने पर किसानों ने दिया ज्ञापन पानी नहीं आने से 50 ग्राम प्रभावित

 नहर में पानी नहीं आने पर किसानों ने दिया आवेदन

नहर में पानी नहीं आने से 50 ग्राम प्रभावित

गंजबासौदा ,
नगर के पानी ना आने पर ग्राम हरगनाखेडी के किसानों ने तहसील आकर एसडीएम विजय राय से गुहार लगाई है। 
बताया गया है कि नहर में पानी ना आने के कारण 50 ग्राम के किसान परेशान है। 23 नवंबर को पानी ना आने पर परेशान होकर किसानों ने चक्काजाम किया था जिस पर एसडीओ जल संसाधन द्वारा 26 को पानी आने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक हमको नहर से पानी नहीं मिला। अगर नहर से जल्दी ही पानी नहीं मिला तो पुनः हमारे द्वारा चक्काजाम किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस संबंध में एसडीओ जल संसाधन ग्या प्रसाद राजे ने कहा कि किसान चक्काजाम ना करे बुधवार से उनको पानी मिलने लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज