नहर में पानी नहीं आने पर किसानों ने दिया आवेदन
नहर में पानी नहीं आने से 50 ग्राम प्रभावित
गंजबासौदा ,
बताया गया है कि नहर में पानी ना आने के कारण 50 ग्राम के किसान परेशान है। 23 नवंबर को पानी ना आने पर परेशान होकर किसानों ने चक्काजाम किया था जिस पर एसडीओ जल संसाधन द्वारा 26 को पानी आने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक हमको नहर से पानी नहीं मिला। अगर नहर से जल्दी ही पानी नहीं मिला तो पुनः हमारे द्वारा चक्काजाम किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस संबंध में एसडीओ जल संसाधन ग्या प्रसाद राजे ने कहा कि किसान चक्काजाम ना करे बुधवार से उनको पानी मिलने लगेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें