- बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रही हिंसा और अत्याचार के खिलाफ शहर के विभिन्न संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
-रामलीला मैदान पर जनसभा के बाद रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन
गंजबासौदा,
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से हिंदू समुदाय के लोगों पर अत्याचार किए जा रहे हैं उनके साथ मारपीट करने के साथ-साथ हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ और उन्हें आग के हवाले करने की घटनाएं लगातार हो रही है... इसके विरोध में गंज बासोदा के हिंदूवादी संगठनों ने एकजुट होकर इसका पुरजोर विरोध किया है... आज दोपहर में नए बस स्टैंड स्थित रामलीला मैदान पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया गया... उसके बाद एक रैली निकालकर शहर के मुख्य मार्गो से निकलते हुए तहसील परिसर में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को लिखित ज्ञापन दिया गया इस मोके पर श्रीमहंत राम मनोहर दास महाराज सहित साधु संत मौजूद थे वहीं मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शालिनी वर्मा मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें