अटल ग्राम सुशासन भवनो का भूमिपूजन 25 को - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

अटल ग्राम सुशासन भवनो का भूमिपूजन 25 को


अटल ग्राम सुशासन भवनो का भूमिपूजन 

विदिशा,
 जिले के 24 अटल सुशासन भवन शामिल 
विदिशा, 
प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  बुधवार 25 दिसम्बर को कैन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शुभांरभ कार्यक्रम में अटल ग्राम सुशासन भवनो का भूमिपूजन कर प्रथम किश्त की राशि जारी करेंगे। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में आयोजित किया गया है। विदिशा जिले में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। 
प्रधानमंत्री श्री मोदी मध्यप्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन कर प्रथम किश्त का वितरण भी करेंगे। प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में से भवन विहीन, जीर्ण-शीर्ण भवन और अनुपयोगी 2500 ग्राम पंचायतों को नवीन भवन की स्वीकृति के लिये चिन्हित किया गया है। प्रारंभिक चरण में 1153 नवीन पंचायत भवनों के लिये 437.62 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी का मत था कि पंचायत भवन, ग्राम पंचायत की सर्वाधिक मूल एवं महत्वपूर्ण अधोसरंचना है। इन भवनों की ग्राम पंचायतों के व्यवहारिक रूप से कार्य एवं दायित्वों के संवहन और कार्य संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका है। मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायतों को सशक्त करने के लिये समस्त ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन एवं क्लस्टर स्तर पर क्लस्टर पंचायत भवन स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।
विदिशा जिले के छह विकासखण्डो में अटल ग्राम सुशासन भवनो का पूजन प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक भवन की लागत 37.50 लाख रूपए है। विकासखण्डवार बनने वाले अटल ग्राम सुशासन भवनो की ग्राम पंचायत व जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत क्रमशः सैरवासा, मैनवाडा, रबरयाई, खैरोदा एवं कुल्हार, ग्यारसपुर जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत सिमरहार, पुरागुंसाई, बोरीरामपुर शामिल है। 
कुरवाई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत माला, श्यामपुर गुदावल, झगरिया, लटेरी जनपद पंचायत में मुस्कुरा में, नटेरन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भिंयाखेडी, हिनोतियामाली, रिनिया, कोलुआ, सोमवारा तथा सिरोंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत घटवार, झण्डवा, त्रिभुवनपुर, कूजा, देवपुर, इकलौद एवं चितावर शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज